नाना पाटेकरजी का एक डायलॉग जो बहुत 'फेमस' हुआ- "साला एक मच्छर आदमी को........."
आज के जमाने में न जाने कितने मच्छर भगाने के फार्मूले आए, पर आदमियों की हालत अब भी क्या सूधरी है?
फोटोग्राफी करते एक मच्छर फूल पर 'बडी मुद्दत से' आराम फर्माता हुआ नज़र आया। मन में तभी 'नाना'जी का वही डायलॉग आया... यदी मच्छर आदमी की नींद हराम कर उस को इस तरह बना देता है तो फूल को क्या बनाता होगा?? अरे भाई, मच्छर तो मच्छर है.. आदमी भी दुसरों की नींद हराम कर खूद फूलों की गोदी में सो जाता है। बोलो अब क्या कहे???
आज के जमाने में न जाने कितने मच्छर भगाने के फार्मूले आए, पर आदमियों की हालत अब भी क्या सूधरी है?
फोटोग्राफी करते एक मच्छर फूल पर 'बडी मुद्दत से' आराम फर्माता हुआ नज़र आया। मन में तभी 'नाना'जी का वही डायलॉग आया... यदी मच्छर आदमी की नींद हराम कर उस को इस तरह बना देता है तो फूल को क्या बनाता होगा?? अरे भाई, मच्छर तो मच्छर है.. आदमी भी दुसरों की नींद हराम कर खूद फूलों की गोदी में सो जाता है। बोलो अब क्या कहे???
.
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा